- Advertisement -
झारखंड वार्ता
बरवाडीह :– प्रखंड क्षेत्र के बेतला मेन रोड कालिकरण से छिपादोहर जाने वाला सडक जर्जर हो गया। जिसके कारण हर दिन राहगिरो को परेशानी का सामना करना पडता है। वही आए दिन बड़ी दुर्घटना को यह सड़क आमंत्रित कर रहा है। सड़क से होकर गुजरने वाले यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। बावजूद अभी तक ना तो किसी प्रशासनिक अधिकारियों और ना ही किसी पार्टी के नेताओं का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है। वैसे तो प्रशासनिक अधिकारी तो इस सड़क से गुजरने के क्रम के सड़क की जर्जर हालात से वाकिफ होंगे लेकिन अनदेखा कर रहे है। छिपादोहर के ग्रामीणो ने बताया की दस वर्ष पुर्व इस सडक का मरम्ती कार्य हुआ था पर अब इस सडक पर किसी का ध्यान नही है हम लोग हर दिन जर्जर सडक होते हुए मुख्यालय जाते है .साथ ही स्कुल जाने वाले बच्चो को भी परेशानी होता है समय पर बच्चे लोग नही पहुंच पाते है बताते चले की बेतला से महुआडांड तक सडक बन गया पर छिपादोहर शहर जाने वाले रोड विकास से वंचीत रह गया ग्रामीणो ने स्थानिय जनप्रतिनिधी के साथ साथ जिला के उपायुक्त भोर सिंह यादव से सडक का मरम्ती कराने का मांग करते कहा की हम लोग का परेशानी देखते हुए इस जर्जर सडक से निजात दिलाने का काम करे।
- Advertisement -