राजस्थान:बीकानेर के लखासर में सोमवार की सुबह एक बस और ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के पास का है। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 25 लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।