जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिमना रोड राजीव पथ साईं मंदिर के पास में बाइक सवार अपराधियों ने सुमन दीक्षित नाम के युवक को बुधवार को गोली मार दी घायल अवस्था में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने की खबर है।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके वारदात से गोली का खोखा भी बरामद किया है।
खबरों के अनुसार दो बाइक सवार अपराधियों ने सुमन पर जब गोली चलाई। गोली चलने की आवाज सुनकर पास ही जिम में प्रैक्टिस कर रहे हैं युवकों और स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भागने में सफल रहे।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैच मुकाबले के दौरान सट्टेबाजी में सुमन का पैसे के लेनदेन को लेकर किसी युवक से विवाद हुआ था। इसी कारण उसकी हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस जांच में जुट चुकी है जांच के बाद ही सही कारण का पता चल सकता है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...