6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

बाइक सवार अपराधियों ने पीएलएफआई के मोहन को चलती मोटरसाइकिल पर गोलियों से भूना

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के चौली स्कूल के पास पीएलएफआई नक्सली मोहन उरांव पर बाइक सवार अपराधियों ने तोड़ फायरिंग की जिसके कारण मोहन उरांव की मौके वारदात पर मौत हो गई जबकि उसके साथ यामहा बाइक पर सवार व्यक्ति जान बचाकर किसी तरह भाग निकला। घटना गुरुवार की बताई जाती है।घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।

खबरों के अनुसार मृतक मोहन ईटकी के गढ़गांव का रहने वाला है।मोहन अपने एक अन्य साथी के साथ यामाहा बाइक पर जा रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस घटना में मौके वारदात पर ही मोहन की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त किसी तरह जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई।

बताया जाता है कि मोहन पीएलएफआई संगठन से जुड़े होने के साथ जमीन खरीद बिक्री के धंधे से भी जुड़ा था।

बताया जाता है मृतक ओरमांझी में क्रशर और भंडरा में दूध टैंकर आगजनी मामले में संलिफ़्त था। वर्तमान समय में पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूल रहा था। मोहन नगड़ी, इटकी और लापुंग में लेवी वसूलता था।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles