राँची: प्रदेश में लूटपाट करने वाले गैंग सक्रिय है। इसी कड़ी में सिल्ली के रामपुर बाजार में लाह व्यापारी गुप्तेश्वर साहू से पिस्तौल की नोक पर एक लाख सत्तर हजार की लूट लिये जाने की खबर है। बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तीन से चार राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।
इधर खबरों के अनुसार इस बात की भनक मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और एक अपराधी को पिस्टल सहित धर दबोचा।