- Advertisement -
रांची:-एनएच 75 सोंस के पास बाइक से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह की है। मृतक छेदी मुंडा (60वर्ष) ओरमांझी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव का निवासी था।
वहीं घायल बसंत महतो लोहरदगा जिले के सलगी कटईटोली और सुधू मुंडा पिठोरिया के चरदी गांव का निवासी है।
बताया जाता है कि एक बाइक से ओरमांझी थाना क्षेत्र से तीन लोग लोहरदगा स्थित अपने किसी परिचित के यहां जा रहे थे। सोंस के पास निर्माणाधीन सड़क के पास गड्ढे में अनियंत्रित होकर तीनों गिर पड़े। हादसे के बाद तीनों कुछ देर तक सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद किसी स्थानीय व्यक्ति की नजर घायलों पड़ी और उसने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को सीएचसी चान्हो पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। वहीं दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।
- Advertisement -