जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत बावनगोड़ा मेन रोड स्थित दीनानाथ ज्वेलरी शॉप से तीन लाख के आभूषण चोरी करने गए तीन बाइक सवार पहले बाइक से गिर गए थे। उसके बाद भी 3 लाख की ज्वेलरी टपा लिए थे। इस मामले में परसुडीह थाना में दुकानदार राजकुमार ने फोन के माध्यम से परसुडीह पुलिस को सूचित किया था। परसुडीह पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छोटा गोविंदपुर तीन तल्ला निवासी प्रमोद कुमार यादव को धर दबोचा। उसके अन्य दो साथियों की तलाश में छापामारी जारी है। डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस ने चोरी का थैला 10 पीस दीनानाथ ज्वेलरी वर्कर्स का छपा हुआ थैला, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 84 पीस पत्थर जीएस मंगलसूत्र 2 पीस क्रिस्टल माला विभिन्न रंग का छोटा बड़ा 84 पीस मंगलसूत्र की डोरी लाल और काले रंग की 13 पीस और 9 पीस आस्ट्रेलियन मोती बरामद की है। यह सामान प्रमोद ने अपने घर में छुपा रखा था।
साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई औजार एक हथौड़ी पेचकस दो पीस पिलास एक पीस और चाबी का गुच्छा जप्त किया गया है।
देखें वीडियो
- Advertisement -
- Advertisement -