[वार्ता स्पेशल :] [एजेंसी] बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने देश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए जमातियों को गद्दार और जिम्मेदार ठहराते हुए इन्हें ढूंढ कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि बीमारी फैला रहे कुछ जमातियों की वजह से पूरे मुसलमान बदनाम हो रहे हैं।
अब तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल संक्रमित मरीजों में से 40 फीसदी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं।
इस पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश के वफादार मुसलमान हैं। कोरोना की बीमारी देश में नहीं फैलने देंगे। कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।
आगे इकबाल अंसारी ने कहा कि देश में सच्चे हिंदू और सच्चे मुसलमान भी हैं। दोनों के सामूहिक प्रयास से भारत से कोरोना वायरस का नामोनिशान मिटा देंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी लोगों को पालन करना जरूरी है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...