
देवघर: बाबा मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण व रखरखाव के कार्यों के मद्देनजर प्रभारी पदाधिकारी, बाबा बैद्यनाथ मंदिर सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर द्वारा आज मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, विभिन्न मरम्मति कार्य आदि का जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व उसके रोकथाम हेतु सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में देवघर में श्रावणी मेला के आयोजन होने या न होने से संबंधित निर्णय राज्य सरकार एवं श्राईन बोर्ड द्वारा लिया जायेगा। परंतु जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, सौंदर्यीकरण व विभिन्न मरम्मति कार्य आदि से संबंधित सभी आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं, ताकि आगामी दिनों में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। इस हेतु मंदिर परिसर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में आवश्यकतानुरूप विभिन्न मरम्मति कार्य कराये जा रहे हैं।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में विद्युत संबंधी कार्यों का अवलोकन कर उसे समेकित ढंग से सम्पादित कराने का निदेश बाबा मंदिर प्रभारी द्वारा दिया गया। साथ हीं रंगाई के कार्यों व मंदिर परिसर में उखड़े टाईल्स को ठीक कराने का कार्य एवं सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
#UseMaskStaySafe