10 C
New York
Friday, March 31, 2023

बालू घाट से चालान से अधिक राशी वसूले जाने को लेकर धरना प्रदर्शन

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह गांव स्थित बालू घाट से चालान से अधिक राशी वसूले जाने को लेकर कांडी प्रखंड के ग्रामीणों ने बालू घाट के समीप आठ सूत्री सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल के नाम बीडीओ प्रतिनिधि सी आई बेलाशिस क्रेकेटा को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष- प्रभात कुमार दुबे उर्फ बडू दुबे के नेतृत्व में धारणा प्रदर्शन में उपस्थित सोहगाड़ा, राणाडीह व कुरकूटा सहित कांडी प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अस्सी सीएफटी बालू का मूल्य 650 रुपये के बदले बारह सौ से पंद्रह सौ तक वसूले जाने का विरोध किया। कोविड-19 के मानकों को ध्यान में रखते हुए किए गए धारणा प्रदर्शन में लोगों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कोयल नदी के रास्ता को ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे कांडी प्रखंड के लगभग बीस गांव के लोगों द्वारा मृतक का दाह संस्कार किए जाने वाले कार्यक्रम बाधित हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका बालू उन्हीं को महंगे दामों पर दिया जा रहा है, जबकि कई लोगों ने बालू घाट पर उपस्थित कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने की बात कही। राज्यपाल के नाम बीडीओ प्रतिनिधि को सौंपे गए मांग पत्र में राणाडीह पंचायत को मुफ्त में बालू देने, कांडी प्रखंड क्षेत्र के लिए बालू का उचित मूल्य निर्धारित करने, जिन पंचायत वासियों पर झूठा एफ आई आर दर्ज किया गया है, उसे वापस लेने, लोकल मजदूरों को काम देने, कांडी प्रखंड से बाहर के लोगों को बालू घाट पर आकर गुंडागर्दी करने पर रोक लगाने, 80 सीएफटी का चालान देकर 100 सीएफटी का पैसा वसूलने, गाड़ी चालकों व मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर रोक लगाने सहित बालू घाट पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था करना शामिल है। मौके पर- झरी प्रसाद, विजय कुमार पाण्डेय, सुनील चौबे, शम्भू चौबे, सत्येंद्र चौबे, कामेश्वर बैठा, विजय राम, जवाहर राम, उदय मिश्रा, राधेश्याम चौबे, राजकुमार चौबे, अभिताभ दुबे, धीरज तिवारी व फुदून शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles