बोकारो: मोटरसाइकिल पर सवार होकर बास्केटबॉल खेलने के लिए घर से निकले बोकारो सेक्टर-5 के रहने वाले सोहित राज, सेक्टर-6 का रवि राज और आदित्य कुमार तेनुघाट पहुंचे। बॉस्केट बाल खेलने के पहले तीनों डैम में नहाने चले गये। नहाने के क्रम में रवि राज और सोहित बह गये। दोस्तों को डूबते देख आदित्य ने शोर मचाया। शोर सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बह गये थे।
घटना की सूचना मिलते ही तीनों छात्रों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।गोताखोर शव निकालने मे लगे हुए हैं समाचार लिखे जाने तक शव नहीं निकाला जा सका था।