10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

बिजली की समस्या आम जनता है परेशान

- Advertisement -

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बिजली कम देने या कट कर देने के कई बहाने मिल जाते हैं। शुरू से ही यहां बिजली आंख मिचौली करती है। कांडी प्रखण्ड के लमारी फिडर में 48 घंटे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से बीमोड़ व मेराल में 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार में फॉल्ट के कारण पूरे जिले में बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी, किन्तु शुक्रवार की शाम पूरे जिले में बिजली सप्लाई होने के बाद भी कांडी सब स्टेशन के लमारी फिडर को बिजली नहीं मिली। बता दें कि कांडी प्रखंड में बिजली आपूर्ति को लेकर चार फिडर बनाए गए हैं। स्पष्ट है कि बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों सहित कांडी में कार्यरत कार्मियों के मिली भगत से जबरदस्त लापरवाही बरती गई है। कांडी फिडर में केवल कांडी पंचायत, बहेरवा फीडर में घटहुआं पंचायत के एक गांव सहित डुमरसोता, हरिहरपुर व मझिगावां पंचायत व चंद्रपुरा फीडर में पतरिया, सरकोनी व पतीला पंचायत के दो गांव सहित बलियारी पंचायत के दो गांव को जोड़ा गया है। लमारी फिडर में लमारी कला, घटहुआं, चटनियां, खुटहेरिया, राणाडीह, शिवपुर, खरौंधा, गाड़ा खुर्द, बलियारी व पतीला पंचायत के लगभग पांच दर्जन गांवों को जोड़ा गया है। लमारी फीडर में आए दिन पोल टेढ़ा होने, तार टूटकर गिरने व तार में पेड़ सटने के कारण फाल्ट होते रहता है। फाल्ट के कारण बिजली कट कर दी जाती है। लमारी फीडर में अधिक गांव होने के कारण ओवर लोड बताकर भी बिजली काट दी जाती है, जबकि अन्य फीडरों में लागातार बिजली सप्लाई होती है। झमुमो के कांडी प्रखंड अध्यक्ष- मुन्ना ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा लमारी फीडर के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार कतई ठीक नहीं है। अधिकारियों को कांडी के सभी फीडरों में बराबर गांव जोड़ना चाहिए। यदि लमारी फीडर में गांव को कम नहीं किया गया तो वे शीघ्र ही इसकी शिकायत उपायुक्त गढ़वा से करेंगे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles