- Advertisement -
जमशेदपुर:चिन्मया विद्यालय के ११ दिवसीय समर कैंप में अलग अलग कार्यक्रम में १०० से अधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें भारतीय संस्कृति, पेंटिंग, हेरिटेज वॉक, के अलावा और भी कई कार्यक्रम रखा गया। 15 मई से 25 मई तक यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक चला।
बेसिक थियेटर, वॉइस एंड स्पीच, एक्टिंग, सेट डिजाइन और सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक के लिए शहर के रंगकर्मी ए बाबू राव को आमंत्रित किया गया।
बच्चों के बीच स्वयं अभिनय के द्वारा उनका मनोरंजन और नाटक के प्रति उनकी रुचि बढ़ाई। उनका कहना है कि यदि एक भी बच्चा इस क्षेत्र में कदम बढ़ाता है तो उनका जीवन सार्थक हो जायेगा। सभी शिक्षकों विशेषकर चेयरपर्सन, प्रिंसिपल मैम, श्री वी रमण जी, पानो मैम, श्रीमती देवी गुप्ता, श्रीमती ए लता, श्रीमती संगीता मिश्रा,श्री गिरी, श्री अमन और श्री विश्वजीत कालिंदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री वी रमण और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ए लता जी ने किया।
- Advertisement -