एजेंसी : देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार का दिन वज्रपात का कहर जारी रहा जिसके कारण देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 111 लोगों के मौत की खबर है।बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत की खबर है।
विभिन्न प्रदेशों से मिली खबरों के अनुसार इस दौरान 111 लोगों की जान जाने की खबर है। साथ ही भारी मात्रा में नुकसान की खबर है। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार रहा ।बिजली गिरने से गुरुवार को बिहार, यूपी और झारखंड में कुल 111 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुईं।
बिहार में आज वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई है, वहीं काफी लोग झुलस गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से गुरुवार को राज्य में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar announces Rs 4 lakhs each for 83 people who lost their lives due to thunderstorms in the state. https://t.co/EtiX2gLgt7 pic.twitter.com/03hVtPtZYn
— ANI (@ANI) June 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की वजह से हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की।
वज्रपात से गोपालगंज में 13, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में 5-5, सीवान में 6, दरभंगा में पांच, बांका में पांच, भागलपुर में छह, खगड़िया में तीन, मधुबनी में आठ, पश्चिम चंपारण में दो, समस्तीपुर में एक, शिवहर में एक, किशनगंज में दो, सारण में एक, जहानाबाद में दो, सीतामढ़ी में एक, जमुई में दो, नवादा में आठ, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, औरंगाबाद में तीन, बक्सर में दो, मधेपुरा में एक और कैमूर में दो लोगों की मृत्यु हुई है।
Relate News: प्रदेश के कई हिस्सों में वज्रपात, आधा दर्जन से अधिक की मौत, कई घायल, कई पशु…