बीजेपी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद के लिए ठनी
किसान ने राज्यपाल को पत्र लिखा,कहा फैसला होने तक मुझे बना दो सीएम
महाराष्ट्र:भाजपा-शिवसेना को महाराष्ट्र विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिला है, लेकिन अभी तक किसी की सरकार नहीं बनी है. शिवसेना, मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 का फाॅर्मूला लागू करने की मांग कर रही है. साथ ही शिवसेना ने सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात कही है. इसी बीच बीड जिले के श्रीकांत नामक किसान ने भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहे मतभेदों के सुलझने और अगली सरकार बनने तक मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है.इसके लिए उसने राज्यपाल को पत्र लिखा है और उसे बीड कलेक्टर \nको सौंपा है. केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने कहा कि एक तरफ किसानों की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं, वहीं शिवसेना और भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिए ठनी है किसान परेशानी में हैश्रीकांत ने कहा कि महाराष्ट्र में किसान परेशानी का सामना कर रहा है. प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसलों को खासा नुकसान हुआ है. कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां पर फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं शिवसेना और बीजेपी सीएम पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं तो इस मसले के खत्म होने तक राज्यपाल को मुझे सीएम बना देना चाहिए. मैं किसानों की समस्या हल करूंगा और उन्हें न्याय दिलवा कर रहूंगा.
बहरहाल स्थिति में किसान की चिट्ठी ने सभी को चौंका दिया.
बीजेपी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद के लिए रार, किसान ने राज्यपाल से कहा तब तक मुझे दें सीएम का प्रभार
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
READ THIS ALSO
