रांची : बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस सूची में आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई जिसमें पाकुड़ से बेनी प्रसाद गुप्ता, बड़कागांव से लोकनाथ महतो, रामगढ़ से रणंजय कुमार, डुमरी से प्रदीप साहू, गोमिया से लक्ष्मण नायक, टुंडी से विक्रम पांडेय, जमशेदपुर पश्चिमी से देवेंद्र सिंह, कांके से समरी लाल को टिकट मिला है।
बीजेपी की इस सूची में कांके के सीटिंग विधायक जीतूचरण राम का टिकट काटा गया है, वहीं जमशेदपुर पश्चिमी से मौजूदा विधायक सरयू राय की सीट से देवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। इससे पहले ही टिकट होल्ड पर रखे जाने से नाराज सरयू राय ने सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। सरयू राय ने सीएम रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन भी कर लिया है।