वार्ता स्पेशल: नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनने एक ओर जोरदार विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर इसके कानून बनने से लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी कि राज्यसभा सांसद और महाभारत की द्रोपदी का किरदार अदा करने वाली गायिका और हीरोइन रूपा गांगुली एक ट्वीट में कहा है कि वह कक्षा सातंवीं में पढ़ती थीं।
अगर उस रात मैं और मेरी मां बुर्के में भाग नहीं पाती दिनाजपुर से तो अपहरण करने आए लोग उनका अपहरण कर लेते और मैं खान टाइगर की बेगम बन जाती। उन्होंने कहा कि उनके पिता बांग्लादेश छोड़कर जाना नहीं चाहते थे। वो अपनी ही फैक्ट्री में वर्कर बन गए थे। मैंने इस बात का हमेशा सम्मान किया कि अकेली संतान होने की वजह मुझे उनका पासपोर्ट बदलवाना चाहिए लेकिन मैंने नहीं किया। वो हमें 12 फरवरी 2014 को छोड़कर चले गए। उन्होंनेअपने ट्वीट में रूपा गांगुली ने इस बिल को लाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मां बांग्लादेश से बुरखा पहनकर नहीं निकलती तो आज वो भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश में किसी मुस्लिम की पत्नी होती। गांगुली ने बताया कि वो अपनी मां के साथ बुरखा पहनकर दिनाजपुर से भागी थीं।
- Advertisement -