बोकारो: बोकारो जिला शुक्रवार 26 जून को तीन युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिनमें से एक युवक के द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। जबकि दो युवकों ने हत्या हुई या आत्महत्या का मामला है। पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है। शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
खबरों के अनुसार हरला थाना क्षेत्र इस्पात नगर स्टेशन के समीप बैधमारा विजयवाड़ा तालाब से एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला।पुलिस के अनुसार देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक नदी में नहाने गया और डूब गया होगा। जबकि मौके वारदात से पुलिस को बीयर की एक खाली बोतल, तीन गिलास जींस पैंट, शर्ट और चप्पल बरामद होने से मामला हत्या की होने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त करने का प्रयास जारी है।
दूसरा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां सड़क किनारे पुल के नीचे से एक युवक का शव बरामद हुआ वह बालीडीह विशुनपुर बस्ती के रंजीत रजवार बताया जाता है। जो टेंट बनाने का काम करता था। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और उसके सिर से खून निकल रहा था। बताया जाता है कि रंजीत रजवार गुरुवार की सुबह घर से नाश्ता करने के बाद काम के लिए निकला था। युवक की मौत के कारणों का फिलहाल तक पता नहीं चल पाया है।
तीसरा मामला छतनीटांड़ का बताया जाता है जहां कृष्णा मुर्मू नामक 23 वर्षीय युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर है।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने गया था।सुबह जब कमरे से नहीं निकला और परिजनों ने अंदर झांक कर देखा तो उसे फांसी से झूलता हुआ पाया।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -