बोकारो: 18 वर्षीय ने घर के पाइप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक रविन्द्र विस्थापित कॉलेज बालीडीह बीए पार्ट-1 का छात्र था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, बालीडीह पुलिस प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या मान रही है। पुलिस से बताया कि कल रात होटल में दोस्तों के साथ पब्जी गेम खेला था और मोबाइल बैटरी खत्म होने पर घर आया था। पुलिस का कहना है कि पब्जी भी मौत का कारण हो सकता है, मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहें है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जाँच उपरांत ही पता चल पाएगा कि हत्या है आत्महत्या, घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की।