कोडरमा:नवलशाही थाना क्षेत्र पुरनाडीह में पत्थर खदान चाल धंस गया इस घटना में खदान के पार्टनर सहित तीन लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक उक्त घटना संजय कुमार राय खदान मालिक के खदान में आज दोपहर से 1से 2 बजे के बीच की बताई जाती है दबे लोगों में खदान मालिक के पार्टनर मसनोडीह निवासी अनिल कुमार सिंह सहित डोमचांच थाना क्षेत्र कालीमंडा निवासी अनिल मेहता व फुलवरिया निवासी उपेंद्र मेहता नामक लोग शामिल हैं।समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य शुरू होने की खबर नहीं है
जिससे उसमें दबे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। पीड़ितों के परिजनों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के बीडीओ व थाना प्रभारी के अलावा\n खनन विभाग के डीएमओ के वहां पहुंचने की खबर है बताया जाता है कि पत्थर खदान में पोकलेन से दो शक्तिमान व एक डम्फर ट्रक मेंं लोडिंग हो रहा था। उसी वक्त करीब दो सौ फीट ऊपर से 70-80 फीट गहरे पानी भरे खदान में अचानक चाल धंस कर समा गयी। चाल धंसने के कारण पानी में इतनी तेज लहर उठी कि वहां लोडिंग के लिए खड़ी डंफर सहित शक्तिमान वाहन करीब 60 फीट दूर फेंका गए घटना के समय लोडिंग प्वाइंट पर मौजूद खदान मालिक के पार्टनर अनिल सिंह, अनिल मेहता व उपेंद्र मेहता मलबे में दब गए। घटना में डंफर के चालक सेवाली महतो, जेसीबी चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जबकि दो अन्य मजदूर विशाल महतो व मंटू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पुरनाडीह स्थित निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार, इंस्पेक्टर केके सिंह, थाना प्रभारी श्यामलाल यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पाइप ट्यूब के सहारे दबे लोगों को खोजने का प्रयास किया लेकिन असफलता हाथ लगी
जिला प्रशासन की ओर से खदान संचालक को मोटर पंप के सहारे पानी निकालने के निर्देश दिए गए हैं.