रिपोर्ट :सतीश सिन्हा
जमशेदपुर:भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग स्थित बौंसी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकर पार्वती बस में तड़के छापामारी की इस छापामारी में दो युवकों को 32.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया गिरफ्तार कारोबारी में एक युवक संतोष मुखिया झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाला है। दूसरा युवक हीरालाल सहनी कटिहार जिला के कुरसेला का रहने वाला है । उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क मार्ग से भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा सधन जांच शुरू की गई। इसी दौरान शुक्रवार को बौंसी के पास शंकर- पार्वती बस की तालाशी में 32.5 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके से दो कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया .गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि जमशेदपूर बस स्टैंड से गांजा लेकर वे नोगछिया आपूर्ति करने जा रहे थे.