- Advertisement -
- Advertisement -
राँची:- मैट्रिक एवं इंटर 2022 की बोर्ड परीक्षा में एक्मी क्लासेस के बच्चों का 100% रिजल्ट आया है संस्थान के निदेशक निशांत यादव ने बताया की इस वर्ष संस्थान से मैट्रिक में 120 बच्चे एवं इंटर विज्ञान की परीक्षा में 40 बच्चे सम्मिलित हुए जिनमे सभी बच्चे परीक्षा में सफलता हासिल की साथ हीं
मैट्रिक में गौरी दत्त मंडलीया स्कूल से प्रभात रंजन ने 95.4% अंक लाकर टॉप किया इसी स्कूल से यश चौधरी ने 93% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, संत अन्ना स्कूल से अनिशा कुमारी ने 95% अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया , मारवाड़ी स्कूल से आर्यन कुमार ने 90% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे, बालगोविंद स्कूल से वैदेही श्री ने 90% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, शिक्षा सेवा सदन स्कूल से अर्चिता कुमारी स्कूल टॉपर रही, मदर टेरेसा स्कूल से नेहा कुमारी 86% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिला स्कूल से रिशु कुमार तीसरा स्थान प्राप्त किया इनके अलावा जयति कुमारी ने 93.8%, आरती कुमारी, 93.6%, मुश्कान कुमारी 92.6%, श्रेया कुमारी 92.4%, उर्मिला कुमारी 91%, पम्मी कुमारी 91% अंक प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया।

- Advertisement -
इंटर विज्ञान में नीरज कुमार ने 92.2% अंक लाकर मारवाड़ी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमन कुमार ने 92% अंक एवं गणित में 100 में से 100 अंक लाकर संत जॉन स्कूल से पांचवा स्थान प्राप्त किया, साथ हीं रेशमी कुमारी 85.5%,अन्नू कुमारी 80%, शिवा कुमार 77.6%,सौरव कुमार ने 76.8%, संतोष कुमार 74.8%,मिठू कुमार 70.6%,अभिषेक कुमार 68.6%, आकाश कुमार 77.6%, प्रिया कुमारी 62% अंक प्राप्त किया।
- Advertisement -
संस्थान के शिक्षकों ने सभी की बेहतर भविष्य की कामना की।
- Advertisement -