19.7 C
New York
Saturday, June 3, 2023

भगवा वस्त्र में कमलेश से मिलने पहुंचे हत्यारे, पहले मारी गोली, फिर रेता गला

- Advertisement -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई। कमलेश तिवारी के नौकर का कहना है कि हमलावर कमलेश को फोन करके उनसे मिलने आए थे। उन्होंने पहले चाय पी फिर साथ लाए मिठाई के डिब्बे से पिस्टल निकाली और कमलेश को गोली मार दी। वहीं, दूसरे बदमाश ने मिठाई के डिब्बे से चाकू निकालकर कमलेश पर एक के बाद एक कई वार किए। बताया जा रहा है कि हमलावर में एक बदमाश भगवा वस्त्र पहने था।पहले मारी गोली, फिर धारदार हथियार से रेता गलाजानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी पर खुर्शीद बाग स्थित घर में ही हमला हुआ। पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर भी बरामद की है। डॉक्टरों ने बताया कि कमलेश को पहले गोली मारी गई है, फिर धारदार हथियार से गला रेता गया है।

- Advertisement -


पुलिस का कहना है कि हत्याकांड को कमलेश तिवारी के ही किसी परिचित ने अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले के खुलासे के लिए 10 टीम बनाई गई हैं जो काम कर रही हैं।बता दें, हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी को पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था।

- Advertisement -

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles