- Advertisement -
पलामू: पिपरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता मोहन गुप्ता सहित एक अन्य को अपराधियों ने एके-47 से भूना. गोलियों की तड़तड़आहट से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है. घटनास्थल से नक्सली पर्चे बरामद हुई है जिनमें हत्या की जिम्मेवारी ली गई है. जिसके कारण हत्या का शक माओवादियों पर है.
सूत्रों के अनुसार मोहन गुप्ता को एके 47 से लगभग एक दर्जन गोली मारी गई। बताया जाता है कि मोहन गुप्ता पिपरा प्रखंड के प्रमुख के पति थे और वर्षों से नक्सलियों के निशाने पर थे।
खबरों के अनुसार शाम पिपरा बाजार में मोहन गुप्ता घूम रहे थे इसी दौरान में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं दूसरी ओर अपराधियों के फायरिंग में फल विक्रेता सूरज सोनी के भी मौत की खबर है वहीं कई घायल बताए जाते हैं जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे रिम्स इलाज के लिए भेजा गया है.घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। खबरों के अनुसार 2012 में भी मोहन गुप्ता पर माओवादियों ने हमला किया था.
- Advertisement -