गढ़वा:- मझिआंव अस्थाई बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरडीहा के द्वारा केसीसी ऋण के लिए 34 लाभुकों का चयन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन के साथ जुड़े पशुपालकों को केसीसी ऋण दिया गया।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोग अपनी उत्थान करेंगे वैसे वैसे बैंक द्वारा प्रगति के अनुसार ऋण उपलब्ध कराएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी ऋण के लाभुकों को एसबीआई बैंक के द्वारा राशि की लेनदेन करने में परेशानीयों का सामना नही करना पड़े इसके लिए बैंक के द्वारा सभी लाभुकों को रुपे कार्ड एटीएम जारी किया जाएगा।
कहा कि सभी ऋण धारकों को सामाजिक सुरक्षा पंजी योजना (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना) के तहत पंजीकृत किया गया है।ताकि इस सामाजिक सुरक्षा पंजी योजना से जुड़े सभी लाभुकों को दो लाख रुपए तक का जीवन दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल सके।कहा कि डाल्टनगंज से आए आरएसीसी टीम के मैनेजर मुकेश कुमार एवं प्रोसेसिंग ऑफिसर मनीष तिर्की के द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।
इस दौरान केसीसी ऋण के लाभुक कृष्णा यादव,काजल कुमारी, कर्म देव यादव,सरिता देवी व उपेंद्र यादव सहित सभी लाभुकों के अलावे बैंक कर्मी उपस्थित थे।