- Advertisement -
- Advertisement -
नोएडा:सेक्टर-19 में रहने वाली अंशिता नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होेंने एक ऑनलाइन कंपनी की सेल के तहत करीब 28 हजार रुपये कीमत का मोबाइल बुक किया था। 26 अक्तूूबर को महिला के पास एक डिलीवरी ब्वॉय पैकेट लेकर पहुंचा। उसके जाने के बाद महिला ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें 28 हजार रुपये के फोन की जगह पांच रुपये का बर्तन धोने वाला साबुन रखा थापीड़िता ने तुरंत संबंधित कंपनी के टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराया। इसके साथ ही मेल से भी शिकायत भेज दी। पीड़िता ने पैंकिंग खोलते समय वीडियो भी बनाई थी। नोएडा में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जब भी ऑनलाइन सामान मंगाए तो इसकी पैकिंग खोलते हुए वीडियो बना लेना चाहिए। ताकि ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी को साक्ष्य दिया जा सके।
- Advertisement -