गढ़वा/मंझियाव : तत्कालीन थाना प्रभारी विनय कुमार को हस्तांतरण होने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में नए थाना प्रभारी के रूप में रणविजय नारायण सिंह ने अपना योगदान दे दिया है। योगदान देने के पश्चात उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता थाना क्षेत्र में पब्लिक और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करके अमन चैन बहाल रखना है। उन्होंने कहा कि होने वाली विधानसभा चुनाव पूरी निष्ठा के साथ हो मेरी अथक प्रयास रहेगा। कहा कि निर्दोष कोई फंसे नहीं और दोषी कोई बचे नहीं इस पर शासन की ओर से पूरा ख्याल रखा जाएगा। कहा की थाना क्षेत्र के शहरी हो या ग्रामीण इलाका में फल-फूल रहे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। कहा कि मेरी तमन्ना है कि अपने कार्य क्षेत्र के थाना क्षेत्र में अमन चैन की लंबी लकीर खींचे। इसके लिए आम लोगों को भी सहयोग जरूरी है।
देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
मझिआंव थाना क्षेत्र के पुरहे गांव निवासी बिजय पासवान को पुलिस ने बगैर गोली के एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इस सम्बंध में नये थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि विजय पासवान ने घरेलू झगड़े में अपने सगे भाई नन्दू पासवान पर पिस्टल तान दिया, लेकिन आस पास के लोगों के भय के कारण उसने गोली नही चलायी.इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।