मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में सिलेंडर फटने से एक दो मंजिला इमारत गिर गई. इमरात गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. इमारत के मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रशासन टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है. करीब एक दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है. जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने तथा इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से वंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.
मऊ में सिलेंडर फटा, गिरी दो मंजिला इमारत, 10 की मौत, कई मलबे में दबे
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -