सिल्ली:-14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर मुरी एवं आसपास के इलाके में हजारों श्रद्धालुओं ने मकर स्नान किया। सबेरे ही लोग नदी घाट पर जुट गए स्नान के बाद विधिवत पूजा अर्चना करके नदी घाट पर ही चूड़ा, मुढ़ी, तिल,पीठा खाया एवं एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मुरी स्वर्णरेखा नदी, देलबेड़ा घाट, हरिहर मेला घाट समेत अन्य कई इलाकों में लोगों ने मकर स्नान किया।
मेला का आयोजन: मुरी एवं बंगाल में तुलिन के नजदीक स्वर्णरेखा नदी घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर नदी के दोनों ही किनारों पर लोगों ने मेला का आनंद लिया। टुसु की विधिवत पूजा के बाद विसर्जन किया गया। मेले में झरखण्ड एवं बंगाल के दर्जनों गावं के सैकड़ों लोग मौजूद थे। मेला समिति की ओर से नदी के आर पार आने जाने के लिये लकड़ी का पुल भी बनाया गया था।