मुरी :-22 जनवरी मुरी पूर्वी पंचायत का मुरी स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुरी पूर्वी की मुखिया सुनीता बारला के द्वारा किया गया। जिसमें पहाड़ी मोहल्ला के लोगों के बीच वितरण किया गया इसके अलावा बाजार, गायत्री कॉलोनी, रिटायरमेंट कॉलोनी, हरिजन मोहल्ला का शनिवार एवं रविवार को मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा। यह मच्छरदानी वितरण क्षेत्र में मलेरिया एवं अन्य बीमारी से बचने के लिए किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य सहीया आरती देवी, एबी डी किशोरी महतो,ममता तिर्की समेत ग्रामीण मौजूद थे।