रिपोर्ट: सतीश सिन्हा
जमशेदपुर: बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक तरह से पारंपरिक सीट माना जाता रहा है वही झारखंड मुक्ति मोर्चा से भारतीय जनता पार्टी विधायक कुणाल षाडंगी के माध्यम से भाजपा यह सीट झामुमो से छीनना चाहती है वहीं झामुमो ,भाजपा से फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा में आए समीर महंती के माध्यम से इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है ऐसे में सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए सीट हॉट सीट बन गया है ऐसे में चर्चा है कि मजा आएगा बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनावी जंग का क्योंकि यहां दिलचस्प मुकाबला होने वाला है और जमीनी लड़ाई होगी
झामुमो से पाला बदलकर बीजेपी में गये कुणाल, झामुमो को ही और वहीं बीजेपी से झामुमो में गए समीर मोहंती बीजेपी को ही चुनौती देंगे
इसका मुख्य वजह यह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले कुणाल षाडंगी झारखंड मुक्ति मोर्चा के समक्ष चुनौती पेश करेंगे वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी से अपने पुराने घर में ही गए झारखंड मुक्ति मोर्चा समीर मोहंती भारतीय जनता पार्टी को ही टेंशन देने वाले हैं
जानकार सूत्रों का कहना है कि बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कुणाल और समीर दोनों जमीन से जुड़े नेता है और जनता के बीच दोनों की पैठ अच्छी है ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होना लाजिमी है वही दोनों में खास एक और बात है दोनों युवा नेता हैं
मुकाबला दिलचस्प होने का एक कारण और भी है क्योंकि बहरागोड़ा विधानसभा सीट झामुमो के पास कुणाल के माध्यम से था वही झामुमो चाहेगा कि वह सीट उसे मिले जबकि बीजेपी कुणाल के माध्यम से वह सीट झामुमो से जीना चाहती है ऐसे में दोनों पार्टियां बहरागोड़ा में जी जान लगाए हुए हैं दोनों ने जनाधार वाले नेताओं पर फिर से अपना दांव खेला है
बहरहाल ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा