गढ़वा :- मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09स्थित आमर पच्छिम टोला पर अशोक विश्वकर्मा के आवास पर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया.इसमे मुख्य यजमान के रूप में अशोक विश्वकर्मा व उनकी पत्नी जयश्री देवी द्वारा माता गायत्री एवं गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य की पूजा अर्चना की गई. जबकि गायत्री परिवार के जिला ट्रस्टी सह टोली नायक अच्युतानंद तिवारी एवं रामरेखा प्रजापति द्वारा कर्मकांड सपन्न कराया गया.
इस संबंध में टोली नायक श्री तिवारी ने बताया कि चन्द्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में आयोजित 108 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ के सफलता पूर्वक पूरा होने के उपलक्ष में यह पहला दीप यज्ञ किया गया है. इन्होंने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों पर माता गायत्री की कृपा बरस रही है और क्षेत्र के लोगों में धर्म कर्म के प्रति पहले से अधिक रुझान बढ़ने लगा है. श्री तिवारी ने कहा कि गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य के युग परिवर्तन अभियान को क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है.
मौके पर विनय विश्वकर्मा, जयशंकर प्रजापति, सुनरदेव राम, सोमारू राम, सरयू राम, मिना देवी एवं धनबरती देवी सहित अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
- Advertisement -