खूंटी: खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के मारंगबुरु में मतदान कराकर लौट रही पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग की। पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुये जवाबी फायरिंग की। अड़की थाना क्षेत्र के घने जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक जवान के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार सभी जवान सुरक्षित कलस्टर पहुंच गये हैं। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये इलाके में विशेष सतर्कता बरत रही है। नक्सलियों को पुलिस ने खदेड़ दिया है। जिले से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
खूंटी का अड़की थाना क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कई बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को पहुंचाया गया था।