सऊदी अरब: मुस्लिम समुदाय के पवित्र शहर मदीना में विदेशी यात्रियों से भरी बस के एक अन्य भारी वाहन से टकराने के कारण से 35 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं. आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, मदीना पुलिस के प्रवक्ता ने मीडिया को मुद्दे की जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार को हुई एक्सीडेंट में पश्चिमी सऊदी अरब शहर में एक प्राइवेट चार्टेड बस लोडर के साथ टकरा गई थी.स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों में अरब व एशियाई मूल के तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं. मीडिया में आई तस्वीरों में नज़र आ रहा है कि बस चारों ओर से आग की लपटों में घिरी हुई है व उसकी खिड़कियां उड़ गई हैं इसके साथ ही अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जाँच शुरुआत कर दी है. अपनी ऑयल पर निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयासों के तहत सऊदी अरब साल भर धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु सऊदी की यात्रा कर सकेंगे.
मदीना में विदेशी यात्रियों से भरी एक बस भारी वाहन से टकराने से 35 यात्रियों की मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
READ THIS ALSO
