साहेबगंज :- एकेडेमिक कॉउन्सिल रांची की मैट्रिक की परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं में अपनी परिणाम को देखने की होड़ मच गया। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के दरला ग्राम निवासी केदार महतो के पुत्र मनीष कुमार कटियार जो लातेहार जिले के नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पढ़ाई किया करता था। जो कि इस बार मेट्रिक परीक्षा में 98% लाकर पूरे झारखंड राज्य के टॉपर बन गया।

जिसकी प्रारंभिक पढाई जय श्रीराम पब्लिक स्कूल गोड्डा से की है। उनके पिता श्री महतो ने बताया कि उनके पुत्र शुरू से ही पढाई में अव्वल रहा है प्रतेक वर्ग में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुआ करता था। मनीष ने बताया कि वो आगे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है। उनकी इस उपलब्धि पर माँ सुगिया देवी भी खुश है।मनीष ने बताया कि उनका सारा श्रय माता पिता व शिक्षक को जाता है।
इधर प्रखड क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत मे स्थित ब्राइट कोचिंग सेंटर के बच्चो ने दसवी बोर्ड परीक्षा मे अपना परचम लहराया है।

ब्राइट कोचिंग सेंटर के बच्चो ने हर साल की भांति इस वर्ष भी 464 अंको के साथ 100% रिजल्ट प्रदर्शित किया।

मैथ मे कई विद्यार्थियो ने 100 अंको के के साथ अपना जलवा बरकरार रखा।कोचिंग के बच्चो ने कहा सफलता के पीछे शिक्षको का सही मार्गदर्शन रहा है।ब्राइट कोचिंग सेंटर के शिक्षको ने सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।