- Advertisement -
- Advertisement -
असली शिवसेना का दावा ठोक सकते हैं एकनाथ शिंदे
एजेंसी: महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष डबल चुनौती है जिसमें पार्टी बचाने के साथ-साथ सरकार बचाने के भी चुनौती है।महाराष्ट्र की राजनीति मुंबई से होते हुए गुजरात पहुंचे अब गुवाहाटी से तय हो रही है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को बागियों ने अपना नेता चुन लिया है। उनको फैसले लेने अधिकार दे दिया है।जैसे जैसे समय बढ़ रहा है बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है एकनाथ शिंदे को 42 विधायकों का समर्थन मिलने के बात बताई जा रही है जो कि होटल में मौजूद है। शिंदे गुट का दावा है कि उनके साथ 42 विधायक हैं। वैसी स्थिति में अब असली शिवसेना की लड़ाई शुरू हो गई है संभावना व्यक्त की जा रही है कि शिंदे पार्टी पर अपना दावा ठोक सकते हैं मामला न्यायालय तक भी जा सकता है। प्रावधानों के मुताबिक दो तिहाई से ज्यादा विधायक होने पर उन पर साल बदल कानून भी नहीं लागू होगा और तो और खबर यह भी है कि शिवसेना के पूर्व सांसद और मंत्री भी एकनाथ शिंदे को समर्थन दे रहे हैं हैं।
टीएमसी का गुवाहाटी रेडिशन होटल के बाहर प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुवाहाटी के पांच सितारा होटल जहां पर शिवसेना के बागी विधायक रुके हुए हैं इस होटल के बाहर भारी सुरक्षा के बावजूद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया है तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है। ईडी का डर दिखाकर विधायकों को कब्जे में रखा गया।
महा विकास आघाडी में टूट की आशंका
महाराष्ट्र के गठबंधन महा विकास आघाडी के गठबंधन से शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने निकलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि विधायक कहेंगे तो शिवसेना महा विकास आघाडी छोड़ देगी लेकिन विधायकों को मुंबई आकर कहना होगा।
हमारे साथ 40 विधायक, लौटने का सवाल नहीं: एकनाथ शिंदे
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बागियों के नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के विधायकों के वापस लौट कहने पर महा विकास आघाडी से गठबंधन तोड़ देने ही बात पर कहा कि अभी वह बहुत आगे निकल चुके हैं लौटने का सवाल ही नहीं है।
एकनाथ शिंदे को भाजपा का डिप्टी सीएम और सात मंत्री पद का ऑफर
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक भी अभी सियासत में भाजपा भी खुलकर सामने आ गई है और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम और 15 विधायकों को मंत्री बनाने की बात का ऑफर दिया है।
सरकार गिराने की साजिश हो रही है: कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मलिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार गिराने की साजिश रच रही है। महा विकास आघाडी को और मजबूत करेंगे।
शिंदे को मनाने गयै विधायक रविंद्र फाटक ही शिंदे गुट से जुड़े
सूत्रों से आ रही खबरों के मुताबिक तीन और शिवसेना उद्धव ठाकरे से बगावत करके बागी विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। रविंद्र फाटक, दादाजी भउसे,संजय राठौर शिंदे गुट से जुड़े हैं। खास बात एकनाथ शिंदे को मनाने रविंद्र सूरत गए थे।
- Advertisement -
उद्धव ठाकरे के समर्थन में शिवसेना कार्यकर्ता मातोश्री के बाहर जमा
खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में शिव सैनिक उनके मातोश्री आवास के पास जमा हो गए हैं जो जोरदार प्रदर्शन नारेबाजी कर रहे हैं
बागी गुट का मुंबई लौटने का फैसला गुप्त
इधर मुंबई में बवाल को लेकर मुंबई पुलिस को अलर्ट पर रख दिया गया है लेकिन शिव सेना बागी विधायकों के गुट ने अपने नेता एकनाथ शिंदे पर फैसला लेने का अधिकार छोड़ते हुए कहा कि मुंबई लौटने का फैसला गुप्त है।
- Advertisement -