महाराष्ट्र में साधुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। एक बार फिर साधु की हत्या का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग का मामला अभी सांत भी नही हुआ था की नांदेड़, महाराष्ट्र के आश्रम में लिंगायत समुदाय के साधु का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया है जबकि उनकी सेवा करने वाले सेवादार का शव आश्रम से कुछ दूर पर पड़ा मिला है। साधु का नाम रुद्र पशुपति महाराज बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे से साढ़े 12 के बीच साधु की हत्या हुई है। पुलिस ने बताया कि लिंगायत समाज के ही एक शख्स साईनाथ राम ने साधु की हत्या की है। हत्या गलारेत कर दी गई है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने भी मामले को संज्ञान मेें लिया है। वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने घटना की निंदा की है। उन्होंने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...