राजस्थान:राजस्थान के फलौदी जेल में महिला कॉन्स्टेबल की आंखों में लाल मिर्च डालकर एक साथ 16 कैदियों के जेल से भागने की खबर से जोधपुर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार कैदियों की तलाश में छापामारी अभियान जारी है।
बताया जाता है भागने वाले ज्यादातर कैदी नशे और तस्करी के मामले में बंद थे।भागने वाले बंदियों में से तीन बिहार के हैं।बाकी बंदी फलौदी, बाप और लोहावट क्षेत्र के हैं।
खबर मिलते ही एडीएम फलौदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहूजा और थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली।
झारखंड (जमशेदपुर)- जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भुरकाडीह में श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम का उद्धघाटन जादूगोड़ा थाना के प्रभारी सुनील कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित...