बेरमो: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपी क्षेत्र स्थित चांपी में एक महिला पर बदचलनी का आरोप लगाते हुए गांव की महिलाओं के द्वारा चप्पलों से पीटने व हाथ बांधकर बाल काट कर मुंह में कालिख पोत कर गांव में अर्धनग्न हालत में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है।
देखें वीडियो
https://youtu.be/Y6_XOukYvMg
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेनुघाट ओपी क्षेत्र के चांपी में एक महिला पर बदचलन का आरोप लगाते हुए पहले गांव की महिलाओं ने उसे घर से बाहर निकाला उसके बाद चप्पलों से पीटा और हाथ में रस्सी बांधकर बाल काट दिए साथ ही मुंह में कालिख पोत कर चप्पलों की माला पहना कर अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया जबकि पुरुष वर्ग चुपचाप तमाशा देखते रहे।
इधर इस मामले में तेनुघाट प्रभारी वी पी सिंह का कहना है कि रात में महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले जाया गया है महिला के द्वारा अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की गई है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...