चाईबासा : चाईबासा बस स्टैंड के समीप एक स्विफट डिजायर कार ने भीख मांग कर गुजर-बसर करने वाली महिला को कुचल डाला। उसे इलाज हेतु लोगों ने चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। उक्त घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है। धक्का मारने के बाद कार संख्या (जेएच 05 बी ई 00 47) फरार हो गया।
खबरों के अनुसार घटना के दौरान लोगों ने गाड़ी की तस्वीर ले रखी थी। बाद में पता चला की गाड़ी शंभूनाथ साव के नाम से पंजीकृत है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाईबासा के भारत पेट्रोल पंप की ओर तेज गति से आ रही कार ने चाईबासा बस स्टैंड के समीप हनुमान मंदिर के सामने और मंगला बाजार में भीख मांग कर गुजर-बसर करने वाली महिला को कुचल डाला। वहां मौजूद लोगों ने महिला को उठाकर टोटो से चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि वह रात का भोजन इकट्ठा करके अब सोने को जा रही थी।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...