रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र अरगड्डा नोनाहीटांड़ में बुधवार रात जितेंद्र महतो नामक एक युवक के द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबर है। बताया जाता है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया पर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि बुधवार रात युवक की मां घर में खाना बना रही थी। इसी बीच युवक ने दूसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खाना बनाने के बाद उसकी मां जब कमरे में गयी तो देखा कि उसका बेटा फंदे से लटका हुआ है। उनके शोर और रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और घटना की जानकारी रामगढ थाने को दी।