- Advertisement -
साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर प्लाशगाछी पंचायत के कुट्टीमोड के समीप गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी थी। मारपीट में प्रथम पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।पुलिस के अनुसार उत्तर पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत कुट्टीमोड निवासी आलमगीर शेख के बयान पर राधानगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने थाना कांड संख्या 159/20 भादवी की धारा 143, 341, 323, 324, 307, 387, 504, 506 के तहत गांव के बोरजहाँन शेख,रफीक शेख,सज्जाद शेख,रहमान शेख,अख्तर शेख तथा कौसर शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
- Advertisement -