जमशेदपुर: हाता चाईबासा राजमार्ग पर एक मारुति डिजायर कार ने खड़ी टेलर को धक्का मारते हुए उसके अंदर घुस गई इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों के मौत होने की खबर है और एक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है.
खबरों के मुताबिक बिरसानगर पांच नंबर और 6 नंबर जोन के रहने वाले 33 वर्षीय राहुल अपनी 55 वर्षीय उषा देवी 65 वर्षीय अपनी बुआ प्यारी देवी और एक अन्य के साथ डिजायर कार संख्या jh05 ch3494 से चाईबासा में एक समारोह में शामिल होकर जमशेदपुर लौट रहे थे इसी दौरान सड़क पर खड़ी ट्रेलर संख्या nl01 जी 2055 को टक्कर मारते हुए उसके अंदर घुस गई.
उक्त घटना बीती रात राजनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप घटी.मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. खबरों के अनुसार दुर्घटना के वक्त चारों घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे टीएमएच भेज दिया गया है.