- Advertisement -
लातेहार: जिले में बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास 16-सी फाटक के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन और राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में लग गई है। इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है।
घटना के बाद तत्काल रेलवे कंट्रोलरूम को सूचित किया गया। बाद में अधिकारियों ने पहुँच कर इंजन को ट्रैक पर वापस लाने का प्रयास प्रारम्भ किया।
विदित हो कि कुछ ही घंटे पहले इसी रेलखंड के टोरी चेतर स्टेशन के बीच गुरुवार देर रात पोल संख्या 193 /13 के पास बरवाडीह की ओर आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के एक वैगन और गार्ड वैन मालगाड़ी से अलग हो गया था। हालांकि रेलवे लाइन पर काम कर रहे लोगों ने इसकी सुचना अधिकारियों को दी थी और बड़ी घटना टल गई थी।
जानकारों का कहना है कि शंटर के पास शंटिग के लिए आवश्यक संसाधन नहीं थे। जबकि इस कार्य के लिए रेलवे के लिए रेलवे ने सर्च लाइट और सीटी होना आवश्यक किया है। इनके अभाव में की जा रही शंटिग से उक्त घटना हुई। इसमें शंटिंग कर्मियों और लोकोपायलट के बीच आपसी तालमेल की कमी, लापरवाही बताई जा रही है। रेल प्रशासन इस मामले की जांच करा रहा है कि इसमें किसकी लापरवाही है।
घटना के कारण ट्रेनों क्या आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन रेलवे को आर्थिक नुकसान की बात बताई जा रही है।
- Advertisement -