20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

मुंगेर में भारी मात्रा में हथियार बरामद, 4 को पुलिस ने दबोचा

- Advertisement -

मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। इस मामले में चार हथियार तस्करों को भी धर दबोचा. बरामद हथियारों में 29 दोनाली बंदूकें शामिल हैं। खबरों के अनुसार मुंगेर के पुलिस (डीआईजी) मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर बड़ी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर डीआईजी ने एक विशेष टीम का गठन किया और विशेष टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि बरामद हथियारों में 29 दोनाली बंदूकें और दो राइफल के अलावा विभिन्न प्रकार के 529 कारतूस शामिल हैं।

महाराज ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारक चक निवासी टीपू सुल्तान, कासिमबाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग निवासी किशन कुमार, मकसुसपुर निवासी मनोज शर्मा और दलहट्टा निवासी भवानी कुमार को गिरफ्तार किया है।

हथियारों की आपूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह हथियार विधानसभा चुनाव के पहले नक्सलियों को दिए जाने थे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।”

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles