- Advertisement -
भंडरिया सतीश सिन्हा
गढ़वा:-भंडरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनीत तिग्गा मुखिया बनकर पंचायत की समस्याओं को दूर करेंगे । इसकी जानकारी देते हुए मुखिया प्रत्याशी विनीत तिग्गा ने कहा कि वे पंचायत के विकास के लिए पिछले 7 सालों से संघर्ष कर रहे हैं । चुनाव आने के बाद अब वे गांव गांव में बैठक और जनसभाएं कर रहे हैं । जनताओं का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरी उम्मीद है कि वे मुखिया पद पर विजय होंगे । पंचायत क्षेत्र में उनकी लहर चल रही है। पंचायत के सभी गांव एवं टोला के मतदाता उनके साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं । उन्होंने कहा कि 14 जून को सभी लोग अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाएंगे और उनका चुनाव चिन्ह ब्रेड टोस्टर में मोहर लगाकर भारी मतों से विजय दिलाने का काम करें । आइए मिलते हैं भंडरिया के मुख्य प्रत्याशी विनीत तिग्गा से और जानने की कोशिश करते हैं चुनाव का हाल ।
- Advertisement -