मुरी:- 15 जनवरी मुरी टुंगरी पार्क में इस वर्ष मेला नहीं लगने से लोगों में निराशा देखा गया। प्रशासन द्वारा मेला नहीं लगाने के आदेश पर मेला नहीं लगाया गया। यह मेला नहीं लगने से ग्रामीणों और व्यवसायियों का भारी नुकसान हुआ। लोगों द्वारा सिर्फ सुबह पार्क में ग्राम देवता का पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात पार्क को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया। यह देख ग्रामीणों ने गेट के बाहर ही इक्का-दुक्का दुकान लगाकर लोग मेला घूमने आए।