- Advertisement -
गढ़वा : सोमवार को महुलिया पंचायत के बरवाही टोला में तीनों मृतक भुइयां परिवार के सदस्यों से मिलने माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी पहुंचे।
माननीय सांसद जी ने प्रत्येक परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और प्रत्येक परिवार को सहयोग के रूप में दस – दस हजार रुपए नगद राशि और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अलख नाथ पाण्डेय जी ने पचास – पचास किलो चावल उपलब्ध कराएं।
उन्होंने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया और सरकार आकस्मिक निधि से सहयोग कराने हेतु उपायुक्त गढ़वा से से मिलकर तत्काल सहयोग की सिफारिस की। तत्पश्चात सांसद जी टंडवा में मृतक आकाश सोनी के परिवार से भी मिले और सांत्वना दी।
माननीय सांसद जी के साथ पूर्व प्रत्याशी रहे वर्तमान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अलख नाथ पाण्डेय जी, मुकेश निरंजन सिन्हा जी, प्रमोद कुमार चौबे जी, गिरिंद्र नाथ पाण्डेय जी, अंजनी तिवारी, चंदन जायसवाल, मिथिलेश तिवारी, सुरेंद्र राम, अनिल जी, शुभम कुमार ईश्वरी पाण्डेय, रविन्द्र यादव, उमेश कश्यप, मंटू कुमार आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -