एजेंसी: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली मृतक सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की एक्टर के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचने की खबर है। इस दौरान उनके साथ संदीप सिंह और उनकी मां भी हैं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में अंकिता लोखंडे एक्टर के सुसाइड से काफी आहत जी रही हैं। अंकिता के साथ मौजूद उनके दोस्त संदीप सिंह उन्हें सहारा देते हुए दिख रहे हैं।अंकिता काफी दुखी और मायूस नजर आ रही हैं। उन्होंने मास्क और ग्लव्स पहने हुए हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में अंकिता मौजूद नहीं थीं। जबकि श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रणवीर शौरी, राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। वहीं अंकिता ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए कोई पोस्ट नहीं करने के कारण खूब ट्रोल हुई थी।
- Advertisement -