मंझियाव: छठ महापर्व को लेकर मेला छठ घाट स्थित कोयल नदी के गहरे और तेज बहाव वाले पानी में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए नवदीप संघ के सदस्यों ने साहसिक कदम उठाते हुए बांस से निर्मित पुल और स्टेज निर्माण कार्य को अंतिम रूप दे दिया है।
विदित हो कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करना आकर्षण का केंद्र बनेगा।
नवदीप संघ कोयल नदी की तेज धार में उतरा
वही दूसरी ओर पुलयुक्त स्टेज से सटे स्टेज का भी निर्माण जारी है।
ताकि भक्ति जागरण कार्यक्रम वहां पर प्रस्तुत किया जा सके।
नवदीप संघ के युवकों ने तकनीक तौर पर साहस का परिचय देते हुए स्टेज निर्माण के साथ-साथ मेला छठ घाट का विस्तृत रूप से साफ सफाई किया। इस कार्य में मुख्य रूप से दीपक राज सनी चंद्रवंशी अमित वर्मा राजेंद्र चंद्रवंशी इम्तियाज अंसारी गुड्डू सिंह कालिया संतोष कुमार अशोक कुमार धर्मेंद्र चंद्रवंशी चिंटू चंद्रवंशी बिट्टू चंद्रवंशी दीपक शाह मिथिलेश विश्वकर्मा अमन चंद्रवंशी रवि कुमार विकास कुमार समेत कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया।